नई दिल्ली, जून 8 -- राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर आंदोलन एक बार फिर सुलग उठा है। भरतपुर के बयाना क्षेत्र के पीलूपुरा में रविवार को हुई महापंचायत के बाद माहौल अचानक गर्मा गया। आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर शांतिपूर्वक चली महापंचायत के ठीक बाद भीड़ बेकाबू हो गई और देखते ही देखते कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को ट्रैक पर ही रोक दिया गया। यही नहीं, दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्ततम रेलमार्ग को भी जाम कर दिया गया। ट्रैक महापंचायत स्थल से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है और यहां पहले भी कई बार आंदोलन के दौरान रेल यातायात ठप किया जा चुका है। रविवार को जब महापंचायत खत्म हुई तो लगा कि बात बन गई है, लेकिन कुछ ही देर बाद सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ चले। अचानक कोटा-मथुरा पैसेंजर को बीच रास्ते में रोक दिया गया और पटरियों पर कब्जा कर लिया गया। ...