फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- मोहम्मदाबाद। फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रेलवे ट्रैक पर शनिवार की रात एक वृद्ध दुकानदार का शव पड़ा पाया गया। गर्दन धड़ से अलग होने की स्थिति में मिली। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। नवाबगंज थाने के सिरोली गांव के ऊंची गधेड़ी निवासी वृद्ध सत्यपाल सिंह गांव में परचून की दुकान के साथ ब्याज पर रुपये उठाने का भी काम करते थे। पूर्व में एक युवक ने सोने की अंगूठी और एक चेन उनके पास गिरवी रखी थी। घरवालों का कहना है कि शनिवार की सुबह उस युवक का फोन आया था। इसके बाद दस बजे सुबह सत्यपाल मोपेड से घर से चले गये थे। उन्हें परचून का सामान सिरोली में लेना था। शाम को वह घर नहीं लौटे। इधर ट्रैक पर रोहिला अंडर पास के नजदीक ट्रैक किनारे सत्यपाल का शव पड़ा पाया गया। उनकी गर्दन धड़ से ...