हरिद्वार, मई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में बुधवार शाम को तूफान के साथ तेज बारिश आफत बन कर बरसी। इस दौरान तेज हवाओं के कारण हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रैक दो घंटे तक बाधित रहा। साथ ही ट्रैक की विद्युत लाइन टूटने के कारण देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली और हरिद्वार आने वाली छह ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। तूफान के दौरान शहर के सात स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़कों को आवाजाही भी बाधित हो गई। दो वाहन भी पेड़ के नीचे दब गए। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ और विद्युत पोल गिरने से लोग को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...