लखनऊ, नवम्बर 27 -- - रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने से हजारों यात्री परेशान, बाघ एक्सप्रेस 7.5 घंटे लेट - अमृतसर स्पेशल, चंपारण सत्याग्रह व जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस भी घंटों देरी से पहुंची लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले मुख्य रेल मार्ग पर बुधवार देर रात बाराबंकी के आगे बभनान स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रात करीब 09:10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद, ट्रक गिरे होने के कारण यह व्यस्त रूट बाधित हो गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रूट बाधित होने से हज़ारों यात्री प्रभावित हुए। प्रभावित ट्रेनों को जहां-की-तहां रोक दिया गया। इस घटना के कारण यह रूट करीब तीन घंटे तक बंद रहा, जिसे रात 12:38 बजे कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया जा सका। समय पर नहीं पहुंच सकें अस्पताल रूट बाधित ह...