बाराबंकी, नवम्बर 27 -- रामनगर। रेलवे की आपातकालीन व्यवस्था की उस समय पोल खुल गई, जब बुधवार देर शाम ट्रेन के समानांतर चल रहे सर्विस ट्रैक पर अचानक एक डंपर पलटकर गिर गया। हादसे के बाद डंपर चालक ट्रैक के किनारे चीख-पुकार करता रहा लेकिन रेलवे की ओर से तत्काल राहत नहीं मिल सकी। सिविल पुलिस के प्रयास से गैस कटर के सहारे चालक निकाला जा सका। यात्रियों से लेकर स्थानीय नागरिक रेलवे को कोसते रहे। बुधवार रात हुए हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर के गिरते ही जैसे ट्रेन रुकी उसमें बैठे लोग दहशत में आ गए। ट्रेन जब अचानक रुकी तो उसमें बैठे इंद्रजीत, कुंवर, शैलेश, रामजीत कुछ समझ नहीं पाए और ट्रेन रुकते ही नीचे झांकने लगे। पता लगा कि दूसरे ट्रैक पर डंफर पड़ा हुआ है। सभी नीचे उतर आए और देखा कि ट्रैक पर डंपर गिरा है। आननफानन में पुलिस भी आ गई। यात्री ...