बगहा, मई 18 -- बगहा, नप्र। शुक्रवार की शाम तेज आंधी आने के बाद ही नरकटियागंज बाल्मीकि नगर के बीच रेलवे ट्रैक पर गेट नम्बर 49 पोल संख्या के बीच विशाल पेड़ ओभरहेड तार गिर गया। जिससे ओभर हेड तार व पेनटांप रॉड टुट गया। जिसके चलते रेलवे ट्रैक से ट्रेन का आवागमन बाधित हो चला। हालांकि रेलवे विभाग के वरिये पदाधिकारी व आरपीएफ के साथ पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर गिरे विशालकाय पेड को काटकर हटवाने में लगे रहे। साथ ही टीआरडी भान नरकटियागंज व कप्तानगंज से पहुंचा। रेल कर्मियों के तत्परता से जहां देर शाम 9 बजे आवागमन को बहाल किया गया। इस दौरान वही र्कई ट्रेनो का परिचालन प्रभावित हुआ। रेल ट्रैक पर पेड़ होने का कारण रहे अप सवारी गाड़ी रामनगर, गरीब रथ नरकटियागंज में , डाउन सवारी गाड़ी पनियहवा में खड़ी रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नरकटियागं...