मथुरा, जुलाई 19 -- रेलवे ट्रैक पर काम करते समय अब हादसों में जान गंवाने वाले कर्मचारियों की संख्या में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। मथुरा सैक्शन में एक नई तकनीकी पहल की गई है, जिसके तहत ट्रैकमैन, पेट्रोलमैन और की-मैन जैसे फील्ड स्टाफ को रक्षक डिवाइस मिलने जा रही है। यह डिवाइस कर्मचारियों को समय रहते आने वाली ट्रेनों की जानकारी देकर उन्हें सतर्क कर देगी, जिससे उनकी जान की रक्षा संभव हो सकेगी। रक्षक डिवाइस एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो सीधे रेलवे के सिग्नल कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी होगी। जैसे ही किसी सैक्शन में सिग्नल ग्रीन होता है और ट्रेन उस ओर बढ़ती है, डिवाइस तेज बीप के साथ ट्रैक पर काम करने वाले को सतर्क कर देगी। इससे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारी समय रहते ट्रैक से हटकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएंगे। ट्रेन के गुजर जाने के बाद कर्मचारी फ...