प्रयागराज, अगस्त 9 -- भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर एक अगस्त को हुई मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की डिरेलमेंट की जांच की जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजीव सक्सेना ने जांच के क्रम में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों से ट्रैक की स्थिति और विभिन्न विभागों के बीच संचार व्यवस्था के बारे में विस्तार से पूछताछ की। सीआरएस ने हादसे से पहले सूचनाओं के आदान-प्रदान की टाइमिंग, ट्रैक और प्वाइंट्स की हालत और निरीक्षण की मानक प्रक्रिया के पालन पर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी जाना कि क्या हाल में ट्रैक या प्वाइंट्स पर कोई मरम्मत या रखरखाव का कार्य हुआ था और क्या कोई ज्ञात तकनीकी समस्या थी जो डिरेलमेंट का कारण बन सकती हो। इंजीनियरिंग विभाग ने कुछ पूर्व की जांच रिपोर्टें प्रस्तुत कीं, लेकिन सीआरएस साफ निर्देश दिया...