लखनऊ, सितम्बर 7 -- उत्तर रेलवे खंड में पड़ने वाली दिलकुशा केबिन के पास रेलवे ट्रैक की दो क्लिप निकली देख एक जागरूक यात्री ने इसकी फोटो खींच कर रेल मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट कर दिया। रेलवे ने तुरंत टीम भेज कर उसे सही कराया। रेल यात्री करिश्मा ने रेलवे मंत्रालय के एक्स पर फोटो सहित पोस्ट की थी कि चारबाग और दिलकुशा स्टेशन के बीच दिलकुशा के पास रेलवे ट्रैक की दो क्लिप निकली हुई है। मंत्रालय से आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध किया। मंत्रालय ने डीआरएम को संबंधित पोस्ट भेज दी। डीआरएम ने एक्स पोस्ट से यात्री को शिकायत को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद दिया। सूचित किया कि संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। एनआर के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि संबंधित अधिकारी एसएसई (पी डब्लूयुएवाई )को निर्देशित कर क्लिप को सह...