देवघर, जून 23 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के चलते रविवार को जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में चार घंटे 30 मिनट का ब्लॉक लिया गया। रेल अधिकारियों के अनुसार यह ब्लॉक दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक लिया गया। जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। रेल सूत्रों ने बताया कि यह ब्लॉक कार्य 18 और 22 जून को निर्धारित था। इस दौरान ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है। 22 जून को जसीडीह-अंडाल मेमू (63546) को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। वहीं हावड़ा मोकामा और मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रही। 63509/63510 बर्द्धमान झाझा बर्द्धमान मेमू को ब्लॉक अवधि में आसनसोल स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया। इसके अलावा ट्रैक ब्लॉक के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर...