लातेहार, सितम्बर 18 -- मनिका प्रतिनिधि। मनिका के उच्चवाल गांव में गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर दीवार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान 29 वर्षीय सकेंदर परहिया के रूप में की गई है है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनिका थाने को दी। सूचना पाकर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पास्टमोर्टम के लिए लातेहार भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए गांव के ही फजहत परहिया ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे घर के लोग उठकर खाना बना रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उनके घर की दीवार पर टक्कर मार दी। घर से बाहर निकाल कर देखा तो एक युवक जमीन पर गिरा पड़ा है। उन्होने घायल युवक को पानी पीलाने का प्रयास किया, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। हालांकि घटना के बाद मृतक सकेंदर परहिया के परिवा...