लातेहार, जून 6 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दो वर्षीय बच्चे की मौत गुरूवार को हो गई। घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के दुरूप पंचायत के बरदौनी खुर्द बैगा टोली की है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह श्रवण मुंडा का दो वर्षीय पुत्र अंश मुंडा एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार उक्त ट्रैक्टर एक ढ़लान पर खड़ी थी। ट्रैक्टर के पीछे तीन चार बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पीछे की ओर ढलने लगी। इसी दौरान वहां खेल रहे अंश मुंडा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर लुरगुमी निवासी इकबाल अंसारी का बताया जा रहा है। घटना के बाद इकबाल अंसारी के द्वारा उक्त ट्रैक्टर को वहां से हटाकर कहीं छुपा दिया। इधर ग्रामीण और परिजनों का आरोप है कि मृतक बच्चे के...