कौशाम्बी, जून 3 -- सैनी इलाके के करनपुर सौरई चौराहा स्थित दुकान में उतारी जा रही एक ट्रक सीमेंट रविवार की शाम राज्य कर विभाग ने बरामद की। ट्रक चालक सीमेंट के बाबत प्रपत्र नहीं दिखा सका। ऐसे में टैक्स चोरी की आशंका को देखते हुए सीमेंट सहित ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। राज्य कर (सेल टैक्स) के सहायक आयुक्त व प्रभारी राज्यकर की अगुवाई में सचल दल रविवार को चेकिंग के लिए निकला था। शाम सात बजे करनपुर सौंरई चौराहा स्थित एक दुकान में ट्रक से लाई गई सीमेंट की खेप उतारी जा रही थी। सचल दल चतुर्थ इकाई के दुर्गेश कुमार ने बताया की विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम ने ट्रक चालक पइंसा क्षेत्र के बंबूपुर निवासी अजय कुमार से सीमेंट के बाबत प्रपत्र मांगा। चालक ने बताया कि ट्रक में बिड़ला कंपनी की सीमेंट लोड है। चालक ने टीम को सीम...