भभुआ, मई 8 -- फिजियोथेरेपी सेंटर में हाइड्रोकोलेटर पैक, क्रायोथेरेपी, एल्बो सीपीएम, माइक्रोवेभ डायथर्मी सहित कई जरूरी मशीनें नहीं मशीनों के अभाव में मरीजों को निजी केंद्र पर जाकर करना पड़ रहा अभ्यास मरीजों को निजी केंद्र पर फिजियोथेरेपी कराने पर जेब करनी पड़ रही है ढीली ग्राफिक्स 700 मरीज प्रत्येक माह करा रहे फिजियोथेरेपी 350 मरीज हर माह एक्सरसाइज की ले रहे सलाह (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर में ट्रैक्सन मशीन पिछले पांच माह से खराब है। इससे रीढ़ की हड्डी के मरीजों को परेशानी हो रही है। यह मशीन रीढ़ की हड्डी पर दबाव कम करती है और उसकी गतिशीलता बढ़ाती है। यह मशीन रीढ़ को धीरे-धीरे खींचकर काम करती है, जिससे दर्द कम होता है और कार्यक्षमता में सुधार होता है। ग्रीवा क्षेत्र में ट्रैक्सन लगाक...