मुरादाबाद, फरवरी 20 -- छजलैट क्षेत्र में देर शाम बाइक ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई,वहीं साथ बैठी दोनों बहनें गम्भीर घायल हो गई। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव माधपुर निवासी विवेक 19 पुत्र सीताराम, और दो बहनें लदावली की एक फर्म में काम करने जाती थी। बुधवार देर शाम आठ बजे के करीब वह अपने बहनों को लेकर घर वापस लौट रहा था, जैसे ही बाइक क्षेत्र के गांव अलीपुर की मंडैयो गन्ना क्रय केन्द्र पर पहुंची, तो ईंट लदी ट्रैक्टर- ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाइक चला रहे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ बाइक सवार दोनों बहनें गम्भीर घायल हो गई। पुलिस ने दोनों बहनों को सरकारी अस्प्तल में भर्ती कराया, जहां पर तनु और काजल की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को ...