गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र स्थित लोहा मंडी में दफ्तर के सामने से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहने पर चार लोगों ने कारोबारी पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। ईंट और पत्थर से हुए हमले में पिता घायल हो गया, जबकि सिर फटने से बेटा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। न्यू पंचवटी कॉलोनी में जिंदल पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले अश्वनी कुमार मिश्रा का कहना है कि लोहा मंडी स्थित प्लॉट नंबर-93 में लोहे का कारोबार करते हैं। एक मार्च की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह बेटे राहुल कुमार मिश्रा के साथ अपने दफ्तर पहुंचे तो वहां एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। उन्होंने ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा तो मनोज, उसक...