फिरोजाबाद, दिसम्बर 12 -- टूंडला में विगत 19 दिसम्बर को पंकज ग्लास राजा का ताल से 150 सोडा की बोरी चोरी करने की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। पंकज ग्लास राजा के ताल के डायरेक्टर सोनिल जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने विगत 10 दिसम्बर को अशोक कैमिकल फिरोजाबाद से सोडा मंगाया था। जब विगत 19 दिसम्बर को ट्रक सामान लेकर आया तो बताया कि ट्रक में 800 बोरा सोडा है। जब ट्रक के बोरों की गिनती की गई तो उसमें 150 बोरी कम निकली। बताया गया कि उक्त बोरियों को ट्रक चालक अनूप पुत्र हरप्रसाद निवासी नगला भीकी थाना जसराना, बृजेश पुत्र अमर सिंह निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण, जुगैर पुत्र सतीश निवासी नकारसी टोला थाना दक्षिण ने गायब कर दिया है। रिपोर्ट के बाद थाना पुलिस सक्रय हुई और चोरी करने वाले तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। ...