बिजनौर, अगस्त 6 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। स्टंट करते हुए बनाया गया वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नगीना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काट दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना नगीना टोल प्लाजा के पास की बताई जा रही है, जहां एक युवक ने अपने ट्रैक्टर को गोल-गोल घुमाते हुए हाईवे पर जानलेवा स्टंट किया। वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया। जांच के बाद ट्रैक्टर चालक की पहचान हरगांव चांदन निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। नगीना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सुशील कुमार के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 5,000 रुपये का चालान ऑनलाइन किया गया है। साथ ही युवक को भविष्य ...