चित्रकूट, नवम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामाकोल के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार दंपति, बेटा और दो बेटियां गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया। जहां डाक्टरों ने बेटे को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि दंपति व दोनों बेटियों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बघवारा निवासी 35 वर्षीय राममूरत की खजुरिहाकलां गांव में ससुराल है। एक दिन पहले शनिवार को राममूरत की साली प्रीती की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए राममूरत अपनी 32 वर्षीया पत्नी बुक्की, 12 वर्षीय बेटे अरुण कुमार के अलावा दो बेटियों सात वर्षीया मानवी व 10 वर्षीया रंजना के साथ गांव से अपनी ससुराल खजुरिहाकलां गया था। रविव...