मेरठ, अगस्त 8 -- पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा के रौद्र रूप से हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को डीएम डॉ.वीके सिंह ने पुलिस-प्रशासन, सिंचाई विभाग, पीडब्लूडी अभियंताओं के साथ क्षेत्र का जायजा लिया। गंगा किनारे सड़क मार्ग सही न होने के कारण डीएम को ट्रैक्टर से जाना पड़ा। खादर क्षेत्र में जाकर डीएम ने मौके की स्थिति को देखा। अधिकारियों और अभियंताओं को गंगा की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। बुधवार रात करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों की स्थिति खराब हो गई थी। अधिकारियों का दावा है कि गुरुवार सुबह स्थिति कुछ ठीक हो गई, लेकिन गंगा में जल प्रवाह देखते हुए स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार को डीएम डॉ. वीके सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त...