गौरीगंज, जून 2 -- अमेठी।भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के फाजिलपुर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की दोपहर बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गुन्नौर जा रहा था। गुन्नौर मोड़ के पास ट्रैक्टर लेकर आ रहे गुन्नौर निवासी विकास मिश्र व गंगा यादव ने जान बूझकर उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह और उसकी पत्नी गिर गए। जब उसने विरोध जताया तो दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस संबंध में एसओ तनुज पाल ने बताया कि आरोपी विकास मिश्र व गंगा यादव के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...