भभुआ, जून 24 -- प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल किया रेफर बेलांव-खरेंदा पथ में दैत्रा बाबा स्थान मोड़ के पास हुई दुर्घटना (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र बेलांव-खरेंदा पथ में दैत्रा बाबा के पास मोड़ पर ट्रैक्टर से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 20 वर्षीय डब्ल्यू कुमार बेलांव निवासी राजेश चौधरी का पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही बेलांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उसे एंबुलेंस से पीएचसी लाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. रमेश कुमार, जीएनएम शिवशंकर कुमार, एएनएम ऋषि बाला व सविता कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया। उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि उक्त पथ में बेलांव की ओर से ईंट टैक्टर खरेंदा की तरफ ज...