मधेपुरा, जुलाई 21 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।अरार थाना क्षेत्र के जयराम परसी वार्ड 2 में ट्रैक्टर से फसल ढोने के क्रम में फसल नुकसान होने पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष के अभिनंदन यादव के आवेदन पर गांव के ही जनवितरण डीलर संजय यादव, उसके पत्नी और बेटे को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के संजय यादव के आवेदन पर अभिनंदन यादव सहित उसके परिवार के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...