पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम करगैना निवासी रामकुमार ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया की 20 जून को वह अपने खेतों में पानी लग रहा था। इस दौरान शाम 4 बजे गांव का शिव शंकर मौर्य और उसके पिता इन्दल प्रसाद वहां आए और उन्होंने अपने ट्रैक्टर से उसका पानी का पाइप फाड़ दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी जान से मारने की धमकी भी दी। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया ने बताया मुकदमा एससी एसटी एक्ट से संबंधित है। इसीलिए मुकदमे की विवेचना सीओ सदर द्वारा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...