शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- जैतीपुर। क्षेत्र के थाना गढ़िया रंगीन के गांव मड़ई में खाली जमीन पर लगाए गए नीम के पेड़ों को दबंगों ने ट्रैक्टर द्वारा उखाड़कर फेंक दिया। विरोध जताने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घटना बीती तीन नवंबर की है। मड़ई के अखिलेश ने थाने में पंजीकृत एफआईआर में बताया तीन वर्ष पूर्व उसने अपनी खाली जगह में नीम के पेड़ लगाए थे। पड़ोस में महिपाल का खेत है। बीती 3 नवंबर को महिपाल, अभिषेक, दुर्शन सिंह ने दबंगई के बल पर ट्रैक्टर द्वारा पेड़ जड़ से उखाड़ दिए। विरोध जताने पर सभी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बताया घटना का उसके पास वीडियो भी है। थाना प्रभारी हरकेश सिंह ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत घटना की जांच उप निरीक्षक डालचंद को सौंप दीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...