संभल, अप्रैल 7 -- रविवार दोपहर सौंधन की मिलक गांव में किसान बलवीर पुत्र मुंशी की मेहनत पर उस समय पानी फिर गया, जब ट्रैक्टर से निकली एक चिंगारी ने गेहूं के दस बीघा ढेर को जलाकर राख कर दिया। बलवीर अपने खेत में कटा हुआ गेहूं ट्रैक्टर-ट्रॉली से इकट्ठा कर एक स्थान पर जमा कर रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर का सालानसर (साइलेंसर) गरम हुआ, उससे निकली चिंगारी ने पास में रखे गेहूं की पुलियों को चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में लपटों ने आग का रौद्र रूप धारण कर लिया। आग की खबर सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और मिट्टी-पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुँची, दस बीघा फसल पूरी तरह जल चुकी थी। बलवीर की पूरे साल की मेहनत और उम्मीदें इस हादसे में जलकर राख हो गईं। परिवार वालों की...