बिजनौर, जनवरी 28 -- नांगल सोतीक्षेत्र में खेत की जुताई करने गए युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने नांगल थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार शाम मंडावली थाना क्षेत्र के गांव श्यामीवाला निवासी युवक के साथ खेत की जुताई करने गए कोट सराय निवासी विकास पुत्र कांति की ट्रैक्टर से दब गया। विकास को ट्रैक्टर के नीचे ही दबा छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना के संबंध में परिवार को पास में ही ईंट भट्ठे पर काम करने वाले फोन पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को ट्रैक्टर से निकालकर तुरंत नजीबाबाद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। विकास का शव देर रात घर लाया गया, तो परिवार में कोहराम मच गया। जिसके साथ ही काफी सं...