शामली, जून 21 -- घर के बाहर खडे ट्रैक्टरों से डीजल चोरी कर रहे चोरो से ट्रैक्टर मालिक भिड गया जिससे धक्का देकर चोर कार मे बैठकर फरार हो गये, चोरो द्वारा कैनियो मे भरकर लगभग 150 लीटर डीजल चुराया गया है । पुलिस जांच मे जुटी ज्लालाबाद के गंगोह रोड रिजवान, अहसान व फरान के मकान है तीनो भाडा ढुलाई का कार्य करते है। मकान के बाहर तीनो के ट्रैक्टर खडे थे। शुक्रवार की अल सुबह लगभग साढे चार बजे मारूति डिजायर कार मे सवार होकर आये तीन से चार चोरो द्वारा ट्रैक्टरों की टंकी का लोक तोडकर पाईप डालकर तीन कैनियो मे लगभग 150 लीटर चुरा लिया चौथी कैनी भरने के दौरान इसवाक पुत्र इलियास जाग गया व घर से बाहर निकला तो उक्त चोर टैक्टर से डीजल कैनी मे भर रहे थे वह उनसे भिड गया परन्तु उक्त चोरो ने उसे हाथापाई के दौरान उसे धक्का देकर पास मे खडी मारूति डिजायर गाडी मे बै...