बाराबंकी, फरवरी 16 -- फतेहपुर। फतेहपुर-बाराबंकी मार्ग पर शनिवार रात कल्याणी नदी पुल पर ट्रैक्टर ट्राली व ट्रेलर में तेज भिड़ंत हो गई। ट्रेलर ड्राइवर आशीष सिंह व क्लीनर पंकज ओझा निवासी गोंडा, ट्रेलर लेकर फतेहपुर की ओर आ रहे थे। बिशुनपुर के पास कल्याणी नदी पुल पर सामने आ रही ट्रैक्टर ट्राली से ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की कतार लगने आवागमन बाधित हो गया। बिशुनपुर चौकी से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने वाहनों को किनारे रास्ता साफ कराया। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...