प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे बहराइच के श्रद्धालुओं की कार गुरुवार सुबह प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के ड़गैता गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इससे कार में सवार 11 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस सभी को मेडिकल कॉलेज ले गई। बहराइच के हजूरपुर थाना क्षेत्र के कलुहा गांव के 11 लोग कार (जाइलो) से गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ गए थे। सभी गंगा स्नान के बाद गुरुवार सुबह घर लौट रहे थे। करीब 5:30 बजे अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के डगैता गांव के पास अचानक मुड़ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। इससे कर में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज वरुण सिंह सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां 50 वर्षीय रश्म...