संभल, फरवरी 16 -- इसलामनगर-बहजोई के बीच शुक्रवार की देर रात गांव मऊ-कठैर में बोलेरो ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे कार में सवार मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सभी लोग कार में सवार होकर बहजोई से इसलामनगर शादी में शामिल होने जा रहे थे। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और हादसे की जानकारी ली। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे बहजोई-इसलामनगर के बीच गांव मऊ-कठैर के निकट बोलेरो कार ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे कार में सवार अतुल पुत्र पान सिंह, उसकी पत्नी सोना, अरविंद पुत्र मेघ सिंह, मोहिनी पुत्र बंटी समेत मासूम योगेश पुत्र बंटी निवासी इसलामनगर रोड बहजोई कोतवाली बहजोई तथा अनस पुत्र वाजिद निवासी गा...