पलामू, सितम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरसइन मोड़ के समीप शनिवार की शाम में स्टेट हाइवे पर ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से पिता की बाइक पर सवार नाबालिग की मौत हो गई। तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदिलिया कला निवासी संदीप कुमार की 12 वर्षीय पुत्र दीक्षांत कुमार के शव को कब्जे में लेकर लेस्लीगंज थाना की पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना परिसर में लगा दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के क्रम में उपस्थित लोगों ने बताया गया कि ड्राइवर ट्रैक्टर खड़ा कर बगल में शौच करने गया था। इसी क्रम में नाबालिग पुत्र के साथ बाइक सवार पिता अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के डाला में सीधे जा टकराया। इसस...