मुरादाबाद, जुलाई 9 -- मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तेज रफ्तार कार लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास स्थित ओवर ब्रिज के पास हुए हादसे में डॉ. पीयूष श्रीवास्तव(35) की मौत हो गई। मृतक पाकबड़ा स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बतौर चिकित्सक तैनात थे। इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि पीयूष मंगलवार को सीतापुर से लौट रहे थे। ओवर ब्रिज के पास पीयूष की तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...