लातेहार, अगस्त 5 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित एसबीआई के समीप मंगलवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूटी ट्रैक्टर से जा टकराई। जिसमें स्कूटी सवार राजू उरांव पिता भीमा उरांव व अजीत महली (दोनों चीरो, गरदाग़, चंदवा ) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा एक ऑटो के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजू उरांव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विजय दुबे, झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के प्रमोद साहू व मो अलाउद्दीन पप्पू अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजू व अजीत अपने कुछ मित्रों के साथ चंदवा बाजार आए हुए थे, जहां से वे वापस लौट रहे थ...