अमरोहा, अगस्त 26 -- ट्रैक्टरों की ताकत आजमाने का वीडियो फिर वायरल हुआ है। इसमें युवक दो ट्रैक्टरों को जंजीर से बांधकर विपरीत दिशा में खींचते दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य वायरल वीडियो में युवक ट्रैक्टर को कभी हवा में उठाता है, तो कभी उसे तेज रफ्तार में घुमाता है। हालांकि, हिन्दुस्तान इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारों के मुताबिक यह सभी करतब सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के दायरे में आते हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने की मंशा के तहत वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि वीडियो के आधार पर स्टंट करने वालों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...