मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेलीयो वाली मिलक निवासी मोहम्मद उमर ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी सबीना गांव में सामान लेकर आ रही थी। इसी दौरान गांव का साने आलम तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए आया और सबीना को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी न तो इलाज कराने गया और न ही हालचाल जानने आया। इसके बाद घायल महिला के पति मोहम्मद उमर ने साने आलम के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...