भागलपुर, सितम्बर 9 -- बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की दोपहर करीब एक बजे खरीक थाना क्षेत्र के अठनियां गांव के पास ट्रैक्टर से जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा गांव निवासी घोघन मंडल के रूप में हुई है। बेखौफ बदमाशों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जिस वक्त किसान अठनियां गांव से खेत जोतकर घर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही किसान ट्रैक्टर चलाते हुए खेत से सड़क पर आने के बाद कुछ दूर आगे बढ़े तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर बिना कुछ बोले ट्रैक्टर चालक को सीने में गोली मार दी। इसके बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए भाग गए। किसान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर लेकर पलट गए और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष इंस्प...