पीलीभीत, सितम्बर 27 -- खनन का विरोध करने पर टैक्टर से कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी सहित सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी नाबालिग होने पर उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया। पांच आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी धरपकड़ में लगी हुई है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव अशोक नगर के पास बीते 24 सितंबर को माफिया रात में रेत का अवैध खनन कर रहे थे। गांव के इंद्रजीत सिंह ने खेत से लौटते समय रास्ते से रेत भर रहे माफियाओं का विरोध किया। इस पर माफियाओं ने इंद्रजीत सिंह की टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। उनके बेटे प्रतीम सिंह की ओर से अलाम अली पुत्र भसरुद़दीन, हेमंत पुत्र गिरीश गुप्ता, अरविंद यादव, अलहम अली के तीन अज्ञात भाई सहित छह मजदूरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुईं थीं। शुक्...