मथुरा, नवम्बर 25 -- थाना अंतर्गत गांव नगला हर गोविंद में ट्रैक्टर से गिर रोटावेटर में फंसने से एक मासूम की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बालक अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था। सूचना पर आये परिजन शव को अपने घर खैर, अलीगढ़ ले गये। सोमवार दोपहर गांव नगला हरगोविंद, राया निवासी श्यामबाबू अपने खेत पर बुवाई कर रहे थे। बताते हैं कि उनके साथ ट्रैक्टर पर चार वर्षीय मासूम हर्ष बैठा था। इस दौरान बालक हर्ष अचानक ट्रैक्टर से गिर कर इसमें बुवाई करने वाली मशीन (रोटोवेटर) में फंस गया। इसके चलते बालक की मौके पर मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन गमगीन माहौल में बालक के शव को अपने गांव खैर, अलीगढ़ ले गये। मौसी की शादी में आया था हर्ष बताया गया कि हर्ष अपने पिता प्रिंस निवासी गांव भनेर...