हरदोई, जून 3 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोहापार मजरा गोडाराव निवासी नन्नके ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि पुत्र 28 वर्षीय बबलू को गांव का ही गुलशन अपने दो तीन अन्य साथियों समेत अपने साथ ट्रैक्टर पर लेकर यूकेलिप्टिस के पत्ते काटने के बहाने घर से एक जून को लेकर गए थे। तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए पुत्र को गिरा दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर बबलू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। मृतक तीन भाई हैं। भाइयों में सबसे बड़ा था। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को चल रहा था। उसकी मृत्यु की सूचना पर घर पर कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी संजय यादव ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...