बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर से गिरकर पहिए की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करनपुर नगला निवासी 30 वर्षीय छविराम पुत्र कन्हई गुरुवार की सांय 4 बजे ट्रैक्टर में बैठकर भट्टे पर जा रहा था। तभी अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर जे पी विश्वविद्यालय गेट के निकट ट्रैक्टर से गिरकर पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना करने लगे। किंतु पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ...