बगहा, जुलाई 9 -- बेतिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ बाबू टोला में बीते छह जुलाई की सुबह ट्रैक्टर से कुचलकर किसान हृदय किशोर मिश्र की हत्या में शामिल पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गरभुआ बाबूटोला निवासी जयप्रकाश यादव व जयप्रकाश के पुत्र विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। जयप्रकाश नेपाल भाग रहा था। पूर्वी चंपारण के रक्सौल से उसे गिरफ्तार किया गया है, जबकि विशाल की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व रोटावेटर को पहले ही जब्त कर लिया था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। जांच के दौरान पता चला कि ...