नई दिल्ली, जून 12 -- बिहार के लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव में बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों में मोहद्दीनगर गांव के सरयुग महतो (60 वर्ष) और दयाल महतो (55 वर्ष) शामिल हैं। दोनों सहोदर भाई थे। घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। गिरफ्तार ड्राइवर की जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा क्योंकि भीड़ उसे मार देने पर अमादा थी। सूचना पर डायल 112 तथा हलसी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से चालक को छुड़ाकर पास की यज्ञशाला में बंद कर दिया। वहीं घटना के गुस्साए ग्रामीण यज्ञशाला में बंद चालक को जान से मारने की बात कहने लगे। इसी बीच पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर मामला...