मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धरहरा-सिंहिया पथ पर बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर से कुचल कर 16 वर्षीय ईट भट्ठा मजदूर हेरूदियारा निवासी मंकेश यादव की मौत हो गई। मंकेश सिंहिया स्थित पंकज यादव के आरपीएम ईट भट्ठा में मजदूरी का काम करता था। बुधवार को धरहरा में ट्रैक्टर से ईटा अनलोड कर वापस लौट रहा था। इस बीच धरहरा-सिंहिया पथ पर रास्ते में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार मजदूर उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल मंकेश को परिजन सदर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कोतवाली थाना की पुलिस ने मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि परिजन के फर्द बयान को संबंधित थाना भेज दिया जाएगा। संबंधित थाना की पुलिस मामले की छानब...