बिहारशरीफ, मई 5 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के पंचमहला गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गयी। मृतक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खगड़ी बिगहा गांव निवासी राजू कुमार को पुत्र ऋषभ कुमार है। वह अपने माता-पिता के साथ अपनी मौसी के घर पचमहला गांव आया हुआ था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए भाग निकला। स्थानीय लोग जमा हुए और बच्चे को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताली भिजवाया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि ट्रैक्टर और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा...