गोरखपुर, नवम्बर 18 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के जंगल मठिया में फसल काटने के दौरान हुए विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर हुई हत्या के तीसरे आरोपी सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी सोनू सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया। बीते गुरुवार को धान की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में 32 वर्षीय विपिन पासवान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। वहीं उसके पिता रामगोपाल पासवान, बड़े भाई मार्कण्डेय और छोटे भाई अखिलेश पर भी हत्या का प्रयास किया गया था। इस घटना में गगड़ा निवासी रोशन सिंह, सोनू सिंह और उनकी मां इंद्रावती देवी के खिलाफ केस दर्ज किया गय...