बगहा, फरवरी 17 -- बेतिया/सिकटा, हिसं/एसं। बेतिया-मैनाटांड़ रोड के पुरैनिया मोड़ के समीप रविवार सुबह ट्रैक्टर की ठोकर से नंदकिशोर पांडेय (62) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बलथर थाने के भौंरा गांव निवासी हृदयानंद पांडेय के पुत्र नंदकिशोर पांडेय बेतिया के उत्तरवारी पोखरा के समीप निर्माणाधीन मकान के काम को देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि नंदकिशोर पांडेय के शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उनके दो पुत्र सेना में जवान हैं। वे खुद होमगार्ड से सेवानिवृत्त थे। भतीजा मालिक पांडेय ने बताया कि उतरवारी पोखरा के समीप चाचा नंदकिशोर पां...