हाजीपुर, जुलाई 16 -- महुआ । एक संवाददाता अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर मोपेड सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि पोता घायल हो गया। यह घटना मंगलवार की पूर्वाह्न करीब 9 बजे महुआ-हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली सिंहपुर के पास घटी। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ थाने के कन्हौली धनराज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 बिशनपुर बेझा निवासी करीब 65 वर्षीय मिश्री राम अपने 10 वर्षीय पोता सन्नी को मोपेड से लेकर डीजल लाने के लिए पताढ जा रहे थे। इसी बीच पीछे महुआ की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खोते हुए मोपेड सवार वृद्ध को ठोकर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में मिश्री राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मोपेड सवार उनका पोता सन्नी कुमार दूर जा गिरा। इसस...