औरंगाबाद, जून 13 -- नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के रहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था जिससे महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने रहरा गांव के कृष्णा यादव के पुत्र मनोज यादव और कोतवाली यादव के पुत्र नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। गुरुवार को रहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें एक व्यक्ति के द्वारा गीता देवी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था। गीता देवी अपने मायके आई हुई थी और पिता के साथ हो रही मारपीट को लेकर वह बीच बचाव करने लगी थी। इसी बीच में ट्रैक्टर चालक ने भीड़ में ट्रैक्टर घुसा दिया जिसकी चपेट में महिला आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद महिला को इलाज के लिए ना...