बांका, सितम्बर 6 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जयपुर थाना क्षेत्र के चिड़ैयामोड़ के समीप शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचले जाने से घटी। मृतक जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार गांव निवासी सिकंदर यादव बताया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिकंदर यादव बाईक द्वारा घर से जयपुर के कधार में आयोजित राजस्व शिविर में जमीन से जुड़े कागजात को जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान चिड़ैयामोड़ से थोड़ी दूरी पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर से बचने के क्रम में बाईक का संतुलन बिगड़ गया, और सिकंदर यादव सड़क पर गिरकर गए। जिससे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे उनका शरीर आ गया। पहिए के नीचे कुचलने जाने से मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर गाड़ी को छ...